UP Board Result 2023: सिर्फ एक का 90% के ऊपर गया है यूपी बोर्ड रिजल्ट, देखें 5 सालों का पास प्रतिशत
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 (UP Board Exam 2023) में शामिल हुए लाखों स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
जिसके लिए आप लोग समय समय पर upmsp की official website पर चेक करते रहे ।
उत्तर प्रदेश ( UP Board Result 2023, upmsp.edu.in). इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा होली से पहले ही खत्म हो गई. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 18 मार्च 2023 से शुरू होगा. इसके लिए 1,43,933 परीक्षकों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा. इन शिक्षकों को क्षेत्रीय कार्यालयों में ट्रेनिंग दी जाएगी ।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए लगभग 58 लाख स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था (UP Board Exam 2023). यूपी बोर्ड रिजल्ट आने में फिलहाल वक्त है (UP Board 10th 12th Result 2023). उससे जुड़े अपडेट्स उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक करते रहें. इसके अलावा किसी फेक न्यूज पर भरोसा न करें.
अप्रैल में जारी हो सकता है रिजल्ट :-
यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का फिलहाल मूल्यांकन शुरू नहीं हुआ है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 अप्रैल-मई में जारी किया जाएगा. इस साल लगभग 4 लाख परीक्षार्थियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा छोड़ दी थी. पिछले 5 सालों में सिर्फ 1 बार यानी कोविड काल में यूपी बोर्ड रिजल्ट 90 प्रतिशत के ऊपर गया था.
258 केंद्रों पर चेक होगी कॉपी :-
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक करने के लिए उत्तर प्रदेश में 258 इवैल्युएशन सेंटर्स बनाए गए हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का इवैल्युएशन करने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए टीचर्स को रोजाना इन केंद्रों पर जाना होगा (UP Board Evaluation 2023). इससे पहले एक-दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सभी शिक्षकों को उसके आधार पर ही कॉपी चेक करनी होगी.
पिछले पाँच सालों का pashing रिकार्ड :-
साल |
परीक्षार्थी |
पास परसेंटेज |
2022 |
25.20
लाख |
88.18% |
2021
|
29.94 लाख |
99.53% |
2020 |
27.72
लाख |
83.31% |
2019 |
31.95
लाख |
80.06% |
2018 |
36.5 लाख
|
75.16% |
No comments: