हैलो दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का आप के अपनी वेबसाईट BADA MIND पर दोस्तों आज के इस टिप्पणी मे हम आप लोगों के लिए लेकर आए है सभी टेन्स का PDF जिसमे आपलोगों को सभी टेन्स के BASICK से पूरा तक सभी प्रकार के लेख मिल जाएंगे अगर आपलोगों को यह पसंद आए तो कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे । और आप लोगों को गड़बड़ी लगे तो कृपया नीचे कमेन्ट सेक्शन मे जरूर बताए ।
Tense
Tense - जिससे कार्य के समय की जानकारी
मिलती हैं , उसे Tense कहते हैं । Tense तीन प्रकार के होते हैं
–
( I ) Present Tense (वर्तमान काल ) - वह tense जो वर्तमान समय का बोध कराता है ,
उसे Present
Tense कहते हैं । सभी हिंदी
वाक्यों के अंत में है , हूँ, हैं आदि शब्द आते हैं ।
( II ) Past Tense ( भूत काल ) - वह Tense जो भूतकालीन समय का बोध कराता है ,
उसे Past
Tense कहते हैं । हिंदी
वाक्यों के अंत में था , थी , थे आदि शब्द आते हैं ।
( III ) Future Tense (भविष्य काल ) - वह Tense
जो भविष्य काल का बोध कराता है उसे Future Tense कहते हैं । इसमें वे सभी कार्य आते हैं जो भविष्य में
संपादित होने वाले हैं । हिंदी वाक्यों के अंत में गा , गी , गे आदि शब्द आते हैं ।
नोट - तीनों ही Tenses के चार - चार भाग होते हैं ।
ये निम्नलिखित हैं -
( i ) Indefinite
( ii ) Continuous
( iii ) Perfect
( iv ) Perfect Continuous
Tenses का अध्ययन करने से पूर्व हम वाक्य तथा वाक्य के प्रकारों का अध्ययन करते
हैं -
Tenses की दृष्टि से वाक्य चार प्रकार के होते हैं -
1.Affirmative / Assertive / Simple Sentence
2.Negative Sentence
Structure
- Subject
+ H.V. + not + M.V. + Object +Etc. .
3.Interrogative Sentence
(A) Helping Verb से प्रारंभ होने वाले वाक्य - ऐसे प्रश्न जिनका उत्तर Yes या No
में हो ।
(B) Wh Word से प्रारंभ होने वाले वाक्य - ऐसे प्रश्न जिनका उत्तर Yes या No में नहीं हो ।
4.Interrogative Negative Sentence
Note - ये भी दो प्रकार के होते हैं -
(B) Wh Word + H.V. +
Subject + not + M.V. + Object +Etc.
1. Present Tense (वर्तमान
काल )
( 1. Present
Indefinite Tense :- )
(i) हिंदी पहचान - सामान्यतः हिंदी वाक्यों के अंत में ता है , ती है , ते हैं , ता हूँ आदि शब्द आते हैं ।
Helping Verb - इस Tense में साधारण वाक्यों में H.V. का प्रयोग नहीं होता है । अन्य वाक्यों में एकवचन कर्ता के साथ Does तथा बहुवचन कर्ता के साथ Do का प्रयोग करते हैं ।
Main Verb - इस Tense में M.V. की Ist Form का प्रयोग करते हैं ।
Note - जिन क्रियाओं के अंत में S , SH , X , O , CH ,
SS आदि अक्षर आये तो उसमें es जुड़ता है ।
Affirmative Sentence –
Formula
- Subject
+ M.V. Istबहुवचन / M.V.
Ist+ s/esएकवचन + Object + Etc.
.
Ex-
1. वह
हमेशा सच बोलती हैं । 2.
हम रोजाना क्रिकेट खेलते हैं ।
- She speaks truth always . - We play cricket daily.
3. रोजाना
बरसात होती हैं ।
- It rains daily.
Negative Sentence –
Formula
- Subject
+ Do (बहुवचन) / Does (एकवचन) + Not + M.V. Ist + Object +
Etc. .
Ex-
1. पवन
रोजाना विद्यालय नहीं जाता है । 2.
हम हिंदी फिल्म नहीं देखते हैं । -Pawan does not go to school
daily . - We do not watch Hindi
movies .
3. यह
पंखा धीरे नहीं चलता है ।
- This fan does not move slowly.
Interrogative Sentence –
(
A ) Do / Does + Subject +
M.V. Ist + Object + Etc. ?
Example-
1. तुम रोजाना पूजा क्यों करते हो ? 2. वह कभी - कभार घूमने कहाँ जाता है ?
- Why do you worship daily ? - Where does he go to walk often ?
3. वह
प्रतिदिन तुमसे मिलने क्यों आता है ?
- Why does he come to meet you everyday ?
Download All Tense PdF ⏬⏬⏬
![]() |
No comments: