WHAT’S HOT NOW

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का दोस्तों आप लोगों को सूचित कर दिया जा रहा है की Bada Mind के द्वारा E-book Purchase की सुविधा दी जा रही है अतः दोस्तों अगर आप भी कोडिंग सीखने में रुचि रखते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें लिंक आपको सबसे नीचे फूटर में देखने को मिल जाएगी । धन्यवाद

NEW POST

JEE Mains 2025 के रजिस्ट्रेशन में क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट्स, कब है लास्ट डेट?

  JEE Mains 2025 के रजिस्ट्रेशन में क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट्स, कब है लास्ट डेट? JEE Mains के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, ऐसे में छ...

Computer File

Information & Tech

Job & News

Current Affairs

» »Unlabelled » All Tense With Basic (सभी टेन्स पूरे बेसिक से )

 हैलो दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का आप के अपनी वेबसाईट BADA MIND पर दोस्तों आज के इस टिप्पणी मे हम आप लोगों के लिए लेकर आए है सभी टेन्स का PDF जिसमे आपलोगों को सभी टेन्स के BASICK से पूरा तक सभी प्रकार के लेख मिल जाएंगे अगर आपलोगों को यह पसंद आए तो कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे । और आप लोगों को गड़बड़ी लगे तो कृपया नीचे कमेन्ट सेक्शन मे जरूर बताए । 

     Tense    

Tense - जिससे कार्य के समय की जानकारी मिलती हैं , उसे Tense कहते हैं । Tense तीन प्रकार के होते हैं –

( I ) Present Tense (वर्तमान काल ) - वह tense जो वर्तमान समय का बोध कराता है , उसे Present Tense कहते हैं । सभी हिंदी वाक्यों के अंत में है , हूँ, हैं आदि शब्द आते हैं

( II ) Past Tense ( भूत काल ) - वह Tense जो भूतकालीन समय का बोध कराता है , उसे Past Tense कहते हैं । हिंदी वाक्यों के अंत में था , थी , थे आदि शब्द आते हैं ।

( III ) Future Tense (भविष्य काल ) - वह Tense जो भविष्य काल का बोध कराता है उसे Future Tense कहते हैं । इसमें वे सभी कार्य आते हैं जो भविष्य में संपादित होने वाले हैं । हिंदी वाक्यों के अंत में गा , गी , गे आदि शब्द आते हैं ।

 

नोट - तीनों ही Tenses के चार - चार भाग होते हैं ।

ये निम्नलिखित हैं -

( i ) Indefinite

( ii ) Continuous

( iii ) Perfect

( iv ) Perfect Continuous

Tenses का अध्ययन करने से पूर्व हम वाक्य तथा वाक्य के प्रकारों का अध्ययन करते हैं -

Tenses की दृष्टि से वाक्य चार प्रकार के होते हैं -

1.Affirmative / Assertive / Simple Sentence

 Structure - Subject + H.V. +M.V. + Object +Etc. .

 

2.Negative Sentence

 

Structure - Subject + H.V. + not + M.V. + Object +Etc. .

 

3.Interrogative Sentence

 Note - Interrogative Sentence दो प्रकार के होते हैं -

(A) Helping Verb से प्रारंभ होने वाले वाक्य - ऐसे प्रश्न जिनका उत्तर Yes या No में हो ।

 Structure - H.V. + Subject + M.V. + Object +Etc. ?

 

(B) Wh Word से प्रारंभ होने वाले वाक्य - ऐसे प्रश्न जिनका उत्तर Yes या No में नहीं हो ।

 Structure - Wh Word + H.V. + Subject + M.V. + Object +Etc. ?

 

4.Interrogative Negative Sentence

 

Note - ये भी दो प्रकार के होते हैं -

 (A) H.V. + Subject + not + M.V. + Object +Etc. ?

 

(B) Wh Word + H.V. + Subject + not + M.V. + Object +Etc. 

 

1. Present Tense (वर्तमान काल )

 ( 1. Present Indefinite Tense :- )

(i) हिंदी पहचान - सामान्यतः हिंदी वाक्यों के अंत में ता है , ती है , ते हैं , ता हूँ आदि शब्द आते हैं ।

 Helping Verb - इस Tense में साधारण वाक्यों में H.V. का प्रयोग नहीं होता है । अन्य वाक्यों में एकवचन कर्ता के साथ Does तथा बहुवचन कर्ता के साथ Do का प्रयोग करते हैं ।

 Main Verb - इस Tense में M.V. की Ist Form का प्रयोग करते हैं ।

Note - जिन क्रियाओं के अंत में S , SH , X , O , CH , SS आदि अक्षर आये तो उसमें es जुड़ता है ।

Affirmative Sentence –

Formula - Subject + M.V. Istबहुवचन / M.V. Ist+ s/esएकवचन + Object + Etc. .

 

Ex-
1. वह हमेशा सच बोलती हैं ।                              2. हम रोजाना क्रिकेट खेलते हैं ।
- She speaks truth always .                            - We play cricket daily.

3. रोजाना बरसात होती हैं ।
- It rains daily.

Negative Sentence –

Formula - Subject + Do (बहुवचन) / Does (एकवचन) + Not + M.V. Ist + Object + Etc. .

 

Ex-

1. पवन रोजाना विद्यालय नहीं जाता है ।        2. हम हिंदी फिल्म नहीं देखते हैं ।                  -Pawan does not go to school daily .         - We do not watch Hindi movies .

3. यह पंखा धीरे नहीं चलता है ।
- This fan does not move slowly.

Interrogative Sentence –

( A ) Do / Does + Subject + M.V. Ist + Object + Etc. ?

 ( B ) Wh Word + Do / Does + Subject + M.V. Ist + Object + Etc. ?

 

 

Example-
1. तुम रोजाना पूजा क्यों करते हो ?       2. वह कभी - कभार घूमने कहाँ जाता है ?
   - Why do you worship daily ?          - Where does he go to walk often ?

3. वह प्रतिदिन तुमसे मिलने क्यों आता है ?
- Why does he come to meet you everyday ?


Download All Tense PdF ⏬⏬⏬



 

 

 





«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply

Thanks for give me feedback on Bada Mind . I am not available now but just I solved your problem.
Our Team Contact You as soon as possible Thanks For Visit us.
Any inquiry contact at gmail :- mishradevnand04@gmail.com

Thank you visiting Hear
Devnand mishra